Vigilance Control Device (VCD) क्या होता है? आज के इस पोस्ट में मै आप को विजलेंस कंट्रोल डिवाइस के बारे में बताऊंगा जो भारतीय रेल इंजन का सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण होता है.बहुत सारे लोग ये सोचते हैं की अगर ट्रेन चलाने के दौरान ट्रेन का ड्राईवर और असिस्टेंस ड्राईवर सो जायें तो ट्रेन दुर्घटना ग्रसित हो जाएगी.
आप को जान कर बहुत हैरानी होगी की ड्राईवर के सो जाने के बौजुद ट्रेन का एक्सीडेंट नहीं हो सकता है और ट्रेन सुरक्षित रूप से अपने आप रुक जाएगी. वैसे बहुत कम लोग ये जानते हैं की ट्रेन मे एक ऐसा सिस्टम लगा होता है जो ट्रेन ड्राईवर और उसके असिस्टेंस के सो जाने के बाद ट्रेन में ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक देता है.
Vigilance Control Device Ki Jankari
आज के इस आर्टिकल में मै आप को इसी Vigilance Control Device के बारे में बताऊंगा. इस पुरे सिस्टम का नाम है विजलेंस कंट्रोल डिवाइस Vigilance Control Device (VCD). ये सिस्टम इंजन स्टाफ पर नज़र रखता है.सुरक्षा की दृष्टि से इस डिवाइस की बड़ी उपयोगिता है. हर एक मिनट के बाद ड्राइवर को इसका ग्रीन बटन दबाना होता है.
इसके अलावा इंजन में मौजूद चालक को अपनी मौजूदगी का संकेत हर 60 सेकंड में देना पड़ता है. इसके लिए 6 कार्य निर्धारित हैं जिनमें से यदि एक भी कार्य नहीं हुआ तो इसका मतलब है कि स्टाफ सो गया है या फिर वह किसी मुसीबत में फंसा हुआ है और ट्रेन का परिचालन सही तरह से नहीं कर पा रहा है.
उदाहरण के लिए ब्रेक लगाना या रिलीज करना, थ्रोटल को कम या ज़यादा करना, नोंच बदलना या हॉर्न बजाना. अगर 60 सेकेण्ड में इनमे से कोई एक भी काम ड्राईवर के द्वारा नहीं किया गया तो इंजन में लगा VCD 17 सेकेण्ड तक बज़र बजा कर ड्राईवर को चेतावनी देगा और अगर ड्राईवर ने इस बज़र का जवाब ग्रीन बटन को दबा कर नहीं दिया तो फिर VCD ट्रेन में ब्रेक लगा देगा और लगभग 94 सेकंड में ट्रेन रुक जाएगी.
- ICF Bogie ki Jankari Hindi Me | आईसीएफ कोच मैनुअल पीडीएफ in hindi
- LHB Wheel Diameter | Indian Railway Wheel Diameter
- रोलिंग स्टॉक किसे कहते हैं
- Wheel Defects In Indian Railway In Hindi
- Types Of Suspension System In Icf Coaches And Lhb Coaches
- Axle Load Capacity Ki Jankari Hindi Me
- भारतीय रेलवे में किस तरह के बोगी का उपयोग किया जाता है-ICF and LHB Bogie – CASNUB BOGIE
- Casnub Bogie – केसनब बोगी की जानकारी – Casnub Bogie Parts Name
- MT-Load Device Ki Jankari
- कैसनब बोगी में पॉप मार्क किसे कहते हैं – Pop up Marks or Buttons in CASNUB Bogie