इंडियन रेलवे के वैगन में ब्रेक के अनुपात को कम और अधिक करने के लिए जिस सिस्टम का उपयोग किया जाता है उसको MT-Load Device या MT-Load Box कहते हैं.ये MT-Load Device हर प्रकार के वैगन में लगा रहता है.इसकी सेटिंग वैगन के लोड या खाली होने के इस्तिथि को देख कर किया जाता है.
MT-Load Device
जब वैगन खाली हो या आधा लोड हो लेकिन वजन 42.5 टन से अधिक न हो तो MT-Load Device का हैंडिल MT पोजीशन यानी लेफ्ट साइड में पीले रंग के घेरे में रखना चाहिए.
जब वैगन का वज़न 42.5 टन से अधिक लेकिन 80 टन से कम हो तो MT-Load Device का हैंडिल लोड पोजीशन यानी राईट साइड काले रंग के हिस्से में रखना चाहिए.
ज़रूरी सुचना:
यह सामग्री रेलवे का कोई प्रमाणित ग्रन्थ, नियमावली अथवा मैनुअल नहीं है.इसे किसी भी प्रकार से व किसी भी दशा में कार्यपालन हेतु प्राधिकार न माना जाये. रेल कर्मचारियों के लिए यांत्रिक संबंधी मामलों में सम्बंधित नियमालियों को ही सन्दर्भ के लिए आधार माना जाये.
यह सामग्री केवल प्रशिक्षण के दौरान अतरिक्त अध्यन हेतु तैयार की गई है.यहाँ दी गई जानकारी में समय समय पर बदलाव संभव है.अतः इस पाठ्य सामग्री को किसी भी रूप में मानक सन्दर्भ पुस्तक या जानकारी न माना जाये.