आज हम बात करेंगें RAIL COACHING STOCK की.क्या आप जानते हैं की Rail Coaching Stock Kise Kahte Hain? Rolling Stock Kise Kahte Hain? अगर नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आप जान सकते हैं rolling stock के बारे में.रेलवे में उपयोग होने वाले हर तरह के कोच और रेल डिब्बे को रोलिंग स्टॉक कहा जाता है.सवारी डिब्बे और माल गाड़ी के डिब्बे ये दोनों तरह के डिब्बे रोलिंग स्टॉक में आते हैं.
भारतीय रेलवे का मुख्य उदेश्य सुरक्षित तरीके से खनिज या दुसरे तरह के सामान और सवारी को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुचाना है.इन उदेश्य की पूर्ति के लिए रेलवे अलग अलग प्रकार के रोलिंग स्टॉक का उपयोग करता है.इन में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक लोको, डिजल लोको, सवारी स्टॉक , माल स्टॉक एवं और दुसरे स्पेशल तरह के स्टॉक का उपयोग किया जाता है.
Casnub Bogie – केसनब बोगी की जानकारी – Casnub Bogie Parts Name
भारतीय रेलवे के मुख्य उत्पादन इकाई
- CLW- चितरंजन लोकोमोटिव वर्क चितरंजन
- ICF- इन्ट्रीगल कोच फैक्ट्री पेराम्बुर
- DLW- डिजल लोकोमोटिव वर्क वाराणसी
- WAP/RWF- व्हील एंड एक्सल प्लांट / रेल व्हील फैक्ट्री/ बंगलौर और छपरा
- DCW- डिजल कम्पोनेंट वर्क्स
- RCF- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और रायबरेली
- RSK- रेल स्प्रिंग कारखाना सिंथौली
सवारी स्टॉक-COACHING STOCK
सवारी स्टॉक में वो सारे कोच आते हैं जिनका उपयोग सवारी ट्रेन में किया जाता है.भोजनालय,पार्सलयान, रेलकार, टावर वैगन,डाकयान, ब्रेकयान इत्यादि,इस तरह के सारे कोच सवारी स्टॉक के अंतर्गत आते हैं.ये कोच चाहे सवारी ट्रेन में जुड़े हों या माल गाड़ी में जुड़े हों,ये सवारी स्टॉक ही कहलायेंगें.
ICF Coach में चक्का बदलने की विधि
PASSENGER COACHING VEHICLES
ऐसे रेल डब्बे जिनका उपयोग सवारी ढोने में किया जाता है उन्हें PASSENGER COACHING VEHICLES कहा जाता है.उदाहरण के लिए ट्रेन का जनरल डब्बा और वातानुकूलित डब्बा इत्यादि.इस तरह के रोलिंग स्टॉक को यात्री कोचिंग वाहन कहते हैं.
OTHER COACHING VEHICLES
इस में वो डब्बे आते हैं जिनका उपयोग सवारी गाड़ी में किया जाता है लेकिन सवारी या यात्रियों को ढोने के लिए नहीं किया जाता है.उदाहरण के लिए पेंट्रीकार, पार्सलकार, सैलून तथा निरिक्षण कार.ऐसे स्टॉक को अन्य कोचिंग वाहन के श्रेणी में रखा जाता है.
Roller Bearing Ki Jankari Hindi Me – Cartridge Taper Roller Bearing
सवारी स्टॉक-COACHING STOCK के ज़रूरी कोड नेम
ज़रूरी सुचना: यह सामग्री रेलवे का कोई प्रमाणित ग्रन्थ, नियमावली अथवा मैनुअल नहीं है.इसे किसी भी प्रकार से व किसी भी दशा में कार्यपालन हेतु प्राधिकार न माना जाये. रेल कर्मचारियों के लिए यांत्रिक संबंधी मामलों में सम्बंधित नियमालियों को ही सन्दर्भ के लिए आधार माना जाये. यह सामग्री केवल प्रशिक्षण के दौरान अतरिक्त अध्यन हेतु तैयार की गई है.यहाँ दी गई जानकारी में समय समय पर बदलाव संभव है.अतः इस पाठ्य सामग्री को किसी भी रूप में मानक सन्दर्भ पुस्तक या जानकारी न माना जाये.