Airbrake के आज के इस पोस्ट में मै आप के लिए लाया हूँ Question Bank for Technicians of TLAC Group. अगर आप रेलवे के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन हैं, या टेक्नीशियन के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत इम्पोर्टेंट होने वाला है. आज मै आप को Technicians of TLAC Group के बहुत सारे क्वेश्चन आंसर देने वाला हूँ.
Railway Me TLAC Group Kya Hota Hai
सबसे पहले तो आप ये जान लो की TLAC Group Kya Hota Hai? रेलवे एक बहुत बड़ी संस्था है और इसको सही तरह से ऑपरेट करने के लिए लाखों की संख्या में कर्मचारी हैं. सारे काम सही तरह से पुरे हों इसके लिए रेलवे को काम के आधार पर कई अलग अलग डिपार्टमेंट में बाँटा गया है. रेलवे के प्रमुख डिपार्टमेंट में से एक है इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट.
इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के अंडर बिजली से जुड़े सारे काम काज आते हैं. रेल को चलाने से लेकर रेलकर्मीयों के घर तक सुचारू रूप से बिजली पहुचाने का काम इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट का ही होता है. अब अगर यहाँ देखा जाये तो रेल चलाने के लिए जो बिजली की वैवास्था होती है वो घर और ऑफिस की बिजली वैवास्था से अलग होती है. ठीक इसी प्रकार ट्रेन के AC COACH और NON AC COACH की बिजली वैवास्था भी अलग अलग होती है.
रेलवे के अन्दर हर प्रकार के बिजली से जुड़े काम सही तरह से हों और इसकी जिमेदारी भी सही तरह से अलग अलग लोगो को मिले इसके लिए इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट को अलग अलग तरह के काम के आधार पर कई अलग अलग विभाग में बाँट दिया गया है जिनमे TLAC Group भी आता है. TL-AC Group असल में उस विभाग को कहा जाता है जो AC COACH और NON AC COACH का मेंटेनेंस करता है.
आज के इस पोस्ट में मै आप के लिए Question Bank for Technicians of TLAC Group लाया हूँ लेकिन इसके पहले एक चीज आप और जान लें की TLAC Ka Full Form Kya Hota Hai? TL-AC दो अलग अलग शब्दों TL और AC को मिला कर बना है. इसमें TL Ka Full Form Hota Hai Train Lighting और AC Ka Full Form Hota Hai Air Conditioner. तो आप नाम से ही समझ गए होंगें की इनका काम क्या होता होगा.
TL-AC Abbreviations in Railway
सबसे पहले आप को Abbreviations जनानना चाहिए. Abbreviations सबसे महत्वपूर्ण होता है. रेलवे में Abbreviations का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है. किसी भी डिपार्टमेंटल एग्जाम को क्लियर करने के लिए Abbreviations का आना बहुत ज़रूरी है, खास कर के रेलवे में Abbreviations का बहुत उपयोग किया जाता है इसलिए चलिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक से जुड़े कुछ Abbreviations को जान लेते हैं.
Question Bank for Technicians of TLAC Group
मै निचे आप को एक लिंक दूंगा जिसे क्लिक कर के आप 100 Question for Technicians of TLAC Group को ओपन कर सकते हैं. जब आप 100 Question for Technicians of TLAC Group को ओपन करेंगें तो आप को शुरू में 100 क्वेश्चन नज़र आयेंगें और उन सब के सही उत्तर आप को पेज के सबसे निचे देखने को मिलेंगें. क्वेश्चन आंसर के बाद आप को Write True or False या सही गलत वाले सवाल भी मिल जायेंगें. अगर आप डिपार्टमेंटल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से हैं तो इन सारे सवाल जवाब को अच्छे से रट डालिए क्योकि एग्जाम में जो भी आएगा इसमें से ही आएगा.
- Functions of Distributor Valve (DV) in Air Brake System
- ART and ARME in Railway | ART and ARME Full Form
- LDCE QUESTION BANK FOR JE/C&W – Coaching
- Emergency Brake Accelerator in LHB Coaches
- TRANSPORTATION CODES FOR COACHES