Coach maintenance activities – C&W JE Exam
अगर आप भी C&W JE Exam देने वाले हैं या फिर देने की सोच रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. C&W JE Exam में पूछे जाने वाले जितने भी प्रशन होते हैं आज मै वो सारा आप को देने वाला हूँ. आज मै आप को 1000 से ज़यादा प्रश्न और उनके उत्तर आप को देने वाला हूँ.
C&W JE Exam का SYLLABUS भी मै आप को यहाँ निचे बता दिया हूँ उसको ध्यान से देख लीजियेगा. इसी SYLLABUS से जुड़े 1000 सवाल जवाब जो की C&W से जुड़े हैं मई आप को दे रहा हूँ. सेंपल के लिए निचे मैंने सवाल के 10 से अधिक फोटो लगा रखा है, आप इन फोटो में दिए गए सवाल जवाब को देख कर ये समझ सकते हैं की ये कितने महत्वपूर्ण सवाल जवाब हैं. ये सारे C&W JE Exam Questions and Answers PDF में भी आप को मिल जायेंगें.
- C&W JE Exam- Various types of coaching stock in Indian Railways and salient features of ICF bogie
and FIAT bogie. - IRCA Part IV and Passenger amenity items, furbishing items and safety items in
coaching stock. - Air brake system of ICF & LHB coaching stock.
- Air brake testing of coaching stock,
- Maintenance practices of ICF&LHB coaches.
- Details of the items attended in PM, SM and OEM attention.
- R&D activities carried out in coaching stock.
- Various registers maintained in the coaching maintenance.
- Procedure of IOH coaching stock.
- Various ICF coach dimensions.
- Bio Toilets maintenance.
- Latest developments/modifications in coaching stock.
- CMM (Coach Maintenance Module).
- RPC-IV
- OBHS, MCC, CTS, Pest & Rodent control contracts – Monitoring.
Wagons maintenance activities – C&W JE Exam
- C&W JE Exam – Various types of wagons.
- IRCA Part- III and Procedure of ROH of BOXN, BCN,BOBRN& BLC etc.
- Air brake system prevailing in BOXN, BCN and Air brake testing procedure of goods
train. - The concepts on door operating mechanism prevailing in BOBR wagons.
- Classification of categories of body repairs in BOXN wagons.
- Various parameters to be recorded in a wagon in case of a derailment.
B. Latest modifications in BCNHL wagon doors. - Circumstances under which the BPC becomes invalid in CC premium and end to end
rakes. - Various registers maintained in freight stock.
- Various BOXN, BCN and BOBR wagon dimensions.
- FMM (Freight Maintenance Module).
- Latest developments/modifications in Freight stock.
तो मुझे उम्मीद है की आप को ये सेंपल पेपर देख कर समझ आ गया होगा की आज मै आप को जो C&W JE Exam Questions and Answers PDF देने वाला हूँ उसमे किस तरह के सवाल जवाब होंगें और ये आप के लिए कितने महत्वपूर्ण होंगें. C&W JE Exam Questions and Answers PDF Download करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कीजिये. लिंक को क्लिक करने के उपरांत ये पीडीऍफ़ आप के डिवाइस में ओपन और डाउनलोड हो जायेगा. सारे प्रशन के उत्तर पीडीऍफ़ के अंत में दिया गया है.
इस पीडीऍफ़ और इस पोस्ट को यहाँ जानकारी को बाटने के मकसद से लिखा और अपलोड किया गया है. इस पीडीऍफ़ में जो भी चीजे हैं वो भारतीय रेलवे SCR की हैं और इसे SCR की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है. अगर इससे से किसी को किसी तरह की कोई परेशानी या अप्पति है तो कमेन्ट कर के बता सकता है.