LHB Coach Me Brake Accelerator Kya Hota Hai? अगर आप के दिमाग में भी ये सवाल है तो आज के इस आर्टिकल में आप को इस सवाल का जवाब मिल जायेगा, इसलिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढियेगा.
Brake Accelerator LHB Coach के ब्रैकिंग सिस्टम का एक बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता है. Brake Accelerator सिर्फ LHB Coach में होता है. ICF Coach और Goods Wagon में ब्रेक एक्सेलरेटर नहीं होता है.
Brake Accelerator Kya Hota Hai
Brake Accelerator Lhb coach air brake system का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. ये एक मैकेनिकल डिवाइस होता है और इसका काम ट्रेन में जल्दी ब्रेक अप्लाई करना होता है. ब्रेक एक्सेलरेटर के कारण एल एच बी कोच वाली ट्रेनों का ब्रैकिंग डिस्टेंस कम हो जाता है.
एक एल एच बी कोच में सिर्फ एक ब्रेक एक्सेलरेटर लगा होता. ड्राईवर के द्वारा ब्रेक लगाने पर ये एक्टिवेट होता है. ब्रेक एक्सेलरेटर ट्रेन के ब्रेक पाइप से जुड़ा होता है.
Train Wheel Defects | Wheel Tread Profile Defects

Brake Accelerator Kaise Kaam Karta Hai
ब्रेक एक्सेलरेटर कोच के अंडर फ्रेम में लगा होता है और ये BP यानी ब्रेक पाइप से जुड़ा होता है. ब्रेक पाइप का प्रेसर जब 1.5 kg से कम होता है तब ब्रेक एक्सेलरेटर एक्टिवेट होता है. ट्रेन के किसी भी कोच में जब पैसेंजर एमरजेंसी अलार्म चैन को खिंचा जाता है तब ब्रेक पाइप का प्रेशर 1.5 kg से ज़यादा ड्राप होता है इसके अलावा जब ड्राईवर ट्रेन इंजन से 1.5 kg से ज़यादा ब्रेक पाइप के प्रेशर को ड्राप करता है तब ब्रेक एक्सेलरेटर एक्टिवेट हो जाता है.
BP प्रेशर को अगर 1.5 kg से कम ड्राप किया जाता है तब ब्रेक एक्सेलरेटर एक्टिवेट नहीं होता है. जब ब्रेक एक्सेलरेटर एक्टिवेट होता है तो ये ब्रेक पाइप के प्रेशर को जीरो कर देता है जिसके कारण ट्रेन में जल्दी ब्रेक अप्लाई हो जाता है. ब्रेक एक्सेलरेटर हर कोच में होता है और जब BP ब्रेक पाइप का प्रेशर 1.5 KG से कम होता है तो हर कोच का ब्रेक एक्सेलरेटर अपने आप एक्टिवेट हो जाता है इसके कारण पूरी ट्रेन में एक साथ ब्रेक लगता है.
अगर आप ब्रेक एक्सेलरेटर के बारे में और अच्छे से समझना चाहते हैं तो मैंने इसके ऊपर एक विडियो बनाया है आप उसको देख सकते हैं. विडियो में मैंने Brake Accelerator in LHB Coaches | LHB के हर बोगी में Brake Accelerator क्यों लगा होता है? के बारे में विस्तार से बताया है. इसके अलावा विडियो में मैंने ब्रेक एक्सेलरेटर को भी दिखाया है.