BOXN Wagon Ki Jankari | boxnhl wagon pdf

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
BOXN Wagon

BOXN Wagon(बॉक्सएन वैगन) एक खुले प्रकार का वैगन होता है जिसमे एयर ब्रेक सिस्टम का उपयोग किया जाता है.वैक्यूम स्टॉक वाले बॉक्स वैगन की तुलना में इसकी लम्बाई को कम किया गया है और इसकी ऊंचाई को बढ़ाया गया है जिसके कारण प्रति रेक BOXN Wagon की संख्या वैकियुम स्टॉक वाले बॉक्स वैगन की तुलना में अधिक होती है.

वैकियुम स्टॉक वाले बॉक्स वैगन के एक ट्रेन में 7200 टन की माल ढुलाई की जाती थी जब की आज के समय में उतने ही लम्बाई वाले बॉक्सएन वैगन की ट्रेन में 9000 टन तक की माल ढुलाई की जाती है. यानी के वजन के हिसाब से प्रति रेक माल ढुलाई की छमता बढ़ गई है.BOXN Wagon में Cartridge Taper Roller Bearing का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसमें बॉक्स वैगन की तुलना में बहुत कम हॉट एक्सल होता है.

Cartridge Taper Roller Bearing के अलावा बॉक्सएन वैगन में एयर ब्रेक का उपयोग किया जाता है, एयर ब्रेक के कारण इसकी ब्रैकिंग पॉवर अधिक होती है. अधिक ब्रेकिंग पॉवर होने के कारण इसका ब्रेकिंग डिस्टेंस कम होता है जिसके वजह से इसे अधिक स्पीड में चलाया जा सकता है और कम समय में अधिक दुरी तय की जा सकती है.

BOXN Wagon में किये जाने वाले सुधार

समय समय के साथ BOXN Wagon में कई तरह के सुधार किये गए हैं और आज के समय में इसके कई सवरूप देखने को मिलते हैं.आप इन्हें BOXN Wagon के प्रकार भी कह सकते हैं.अलग अलग समय और अलग अलग ज़रूरत के अनुसार किये गए बदलाव के कारण इसके हर प्रकार को एक अलग नाम दिया गया है और इनके नाम से इनकी खूबियाँ पता चल जाती हैं.

Casnub Bogie – केसनब बोगी की जानकारी – Casnub Bogie Parts Name

Types of wagons in indian railways pdf

BOXNA Wagon: यहाँ A का मतलब होता है अल्ट्रेशन, इसमें वैगन के लम्बाई को कम कर के उसकी ऊंचाई को बढ़ा दिया गया है.

BOXN-HS: इसमें HS का मतलब है High Speed. ये वैगन खाली हों या भरे हुवे हों इन्हें 100 km/h की स्पीड तक चलाने के लिए उपयुक्त माना गया है.

BOXN-HA: HA का मतलब यहाँ हाई एक्सल लोड होता है. इस प्राकर के वैगन में 22.1 टन छमता वाले एक्सल का उपयोग किया जाता है. जब की BOXN Wagon की एक्सल लोड छमता 20.3 टन होती है. इसकी लम्बाई और चौड़ाई BOXN Wagon के बराबर ही होता है जब की इसको खाली या भरे दो ही अवस्था में 100 km/h की स्पीड तक चलाने के लिए उपयुक्त माना गया है.

BOXN-HL: इसमें HL का मतलब होता है हाई एक्सल लोड, इस प्रकार के वैगन का एक्सल लोड छमता 22.9 टन होता है.इसका बॉडी स्टेनलेस स्टील का बना होता है जिसके कारण ये बहुत मजबूत होता है.

BOXN-CR: यहाँ CR का मतलब होता है करोजन रजिस्टेंस, इसका बॉडी भी स्टेनलेस स्टील का बना होता है जिसके कारण इसमें जंग लगने की संभावना बहुत कम होती है, एक प्राकर से ये जंग रोधी वैगन होते हैं.

BOXN-LW: ये बहुत लाइट वेट होते हैं यानी के इनका वजन बहुत कम होता है इसलिए इनके नाम में LW यानी लाइट वेट लिखा होता है.इसके बॉडी को कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनाया जाता है जिसके कारण इसमें जन कम लगता है. इसका टेयर वेट BOXN वैगन की तुलना में 1.8 Ton कम होता है.इसका Tare Weight 22.41Ton होता है जब की बॉक्सएन का टेयर वेट 22.47Ton होता है.

BOXN-EL: यहाँ पर EL का मतलब होता है इन्होस्ड लोडिंग कैपिसिटी, इस प्राकर के वैगन का एक्सल लोड छमता 25Ton होता है.इनकी बॉडी भी स्टेनलेस स्टील से बनी होती है और इनमे CASNUB 22NLC बोगी का उपयोग किया जाता है.

BOXN-AL: AL मतलब एल्युमीनियम, इस प्रकार के वैगन का अंडर फ्रेम स्टील का होता है जब की अंडर फ्रेम के ऊपर का बॉडी एल्युमीनियम से बना होता है.एल्युमीनियम से बने होने के कारण ये बहुत लाइट वेट होते हैं जिसके कारण इनके माल ढ़ोने की छमता अधिक होती है.

BOXN-M1: इसमें M का मतलब मोडिफिकेशन से है, BOXN वैगन का एक्सल लोड छमता 20.3 Ton होता है. बॉक्सएन के बोलेस्टर में स्प्रिंग की संख्या को बढ़ा कर इसके एक्सल लोड छमता को 22.9 Ton कर दिया जाता है और फिर इस वैगन के नाम में M1 जोड़ दिया जाता है.

BOXN-R: R का मतलब REHABILATION यानी के पुनुरुद्वर होता है. ऐसे बॉक्सएन वैगन जिनके ऊपर का बॉडी बहुत ख़राब हो जाता है लेकिन उनका अंडर फ्रेम अच्छा होता है और उम्र 5 साल से अधिक बचा हो तो उसके ऊपर के बॉडी को काट कर हटा दिया जाता है और एक नया बॉडी पैनल लगा दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here