Vande Bharat Manual Hindi: भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन का नाम है “Train18 या Vande Bharat Express” बहुत ही कमाल की ट्रेन है ये. आज के इस आर्टिकल में हम Vande Bharat Train के बारे में कुछ ज़रूरी बेसिक चीजों के बारे में बात करेंगें.
अगर आप Vande Bharat Express Maintenance Manual Hindi pdf सर्च कर रहें हैं तो आप को ये अभी इन्टरनेट पर नहीं मिलेगा. लेकिन इस आर्टिकल में आप को Vande Bharat Express की बेसिक जानकारी ज़रूर मिल जाएगी, तो चलिए इस आधुनिक ट्रेन के बारे में वो चीजे देखते हैं जो इसको खास बनाती हैं.
Vande Bharat Express Maintenance Manual Hindi
वन्दे भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. भारतीय रेलवे के चेनई इस्तिथ ICF रेल कारखाना के इंजीनियरों के द्वारा इस TRAIN18 को बनाया गया है. ये एक Semi High Speed Multiple Unit Train Set है. इस ट्रेन को पूरी तरह से नए सिरे से डिजाईन किया गया है. इस ट्रेन को बहुत ही आधुनिक तरह से बनाया गया है.
वन्दे भारत ट्रेन एक 16 कोच का Train Set है. इसमें चार चार कोच का सेट लगा होता है. वन्दे भारत ट्रेन को बनाने में जिन यूनिट का उपयोग किया जाता है उनमे से एक का नाम “END BASIC UNIT” और दुसरे का नाम “MIDDLE BASIC UNIT” है. इन्ही दोनों यूनिट को मिला कर ट्रेन सेट बनाया जाता है.
END BASIC UNIT: वन्दे भारत ट्रेन का ये चार कोच का एक सेट है. ये चारो कोच अलग अलग प्रकार के होते हैं और इनमे अलग अलग प्रकार के एकुप्मेंट लगे होते हैं. END BASIC UNIT में जीन चार प्रकार के कोच का उपयोग किया गया है उनका नाम है DTC-MC-TC-MC.
MIDDLE BASIC UNIT: वन्दे भारत के दुसरे ट्रेन सेट में भी चार कोच होते हैं NDTC-MC-TC-MC.
DTC – Driving trailer coach
MC – Motor Coach
TC – Trailer Coach
NDTC – Non-Driving trailer coach
Formation of Rake-16 Coaches
Train18 या Vande Bharat Train का Formation फिक्स है, यानी के कौन सा कोच किस पोजीशन में लगेगा ये चीज फिक्स है. कौन सा कोच कहाँ लगेगा ये साड़ी चीजें फिक्स हैं इनको दुसरे ट्रेनों की तरह बदला नहीं जा सकता है. ICF या LHB TRAIN में कोच के पोजीशन को बदला जा सकता है, जैसा वातानुकूलित कोच को रेक में आगे या पीछे कहीं भी लगाया जा सकता है. लेकिन वन्दे भारत ट्रेन में कोच की पोजीशन को नहीं बदला सकता है.
अगर आप वन्दे भारत ट्रेन का Formation of Rake देखेंगे तो पाएंगे की इसमें DTC दोनों तरफ लगा हुवा है उसके बाद क्रमशः MC-TC-MC-NDTC-MC-TC-MC-NDTC-MC-TC-MC-MC-TC-MC-DTC इस प्रकार से कोच पोजीशन होता है और इनको बदला नहीं जा सकता है. अब चलिए अब इन सबका फुल फॉर्म देख लेते हैं और इनका काम समझ लेते हैं.
- Full form of DTC- Driving trailer coach
- Full form of MC- Motor Coach
- Full form of TC- Trailer Coach
- Full form of NDTC- Non-Driving Trailer Coach
ज़रूरी सुचना:
यह सामग्री रेलवे का कोई प्रमाणित ग्रन्थ, नियमावली अथवा मैनुअल नहीं है.इसे किसी भी प्रकार से व किसी भी दशा में कार्यपालन हेतु प्राधिकार न माना जाये. रेल कर्मचारियों के लिए यांत्रिक संबंधी मामलों में सम्बंधित नियमालियों को ही सन्दर्भ के लिए आधार माना जाये.
यह सामग्री केवल प्रशिक्षण के दौरान अतरिक्त अध्यन हेतु तैयार की गई है.यहाँ दी गई जानकारी में समय समय पर बदलाव संभव है.अतः इस पाठ्य सामग्री को किसी भी रूप में मानक सन्दर्भ पुस्तक या जानकारी न माना जाये.
Train18-Vande Bharat Train-Vande Bharat Express-Train 18 Manual Hindi-Vande Bharat Train ki Jankari-Train18 Vande Bharat Express-Vande Bharat Train ki Jankari Hindi me-Vande Bharat Train Manual Hindi pdf-Vande Bharat Express Manual Hindi pdf-Vande Bharat Express Maintenance Manual pdf-Vande Bharat Express Maintenance Manual hindi-Vande Bharat Express Hindi Maintenance Manual.