Airbrake.in के आज के इस पोस्ट में मै आप को LHB Brake Indicator Problem and Solution के बारे में बताऊंगा.LHB Coach में ब्रेक लगा है की नहीं इसकी जानकारी देने के लिए हर कोच में ब्रेक इंडिकेटर लगे होते हैं. जब कोच में ब्रेक लगा होता है तो ये इंडिकेटर लाल रंग को दर्शाते हैं और जब ब्रेक रिलीज रहता है यानी ब्रेक नहीं लगा हुवा होता है तो ये इंडिकेटर हरा रंग दर्शाते हैं.
LHB Brake Indicator कोच के दोनों साइड होते हैं ताकि दोनों ही तरफ से ये देखा जा सके की कोच में ब्रेक लगा हुवा है की नहीं. ब्रेक वैन या जेनरेटर कार को छोड़ कर हर तरह के कोच में दोनों तरफ दो दो Brake Indicator लगे होते हैं. कोच के दोनों ट्राली के ब्रेक पोजीशन को दिखाने के लिए दोनों ट्रोली के लिए अलग अलग ब्रेक इंडिकेटर लगे होते हैं, हालाँकि ये दोनों इंडिकेटर एक ही जगह लगे होते हैं ताकि देखने वाले को एक जगह पर पता चल जाये की दोनों ट्राली के ब्रेक की पोजीशन क्या है.
ब्रेक वैन या जेनरेटर कार में तीन ब्रेक इंडिकेटर होते हैं. इनमे से दो ब्रेक इंडिकेटर कोच के दोनों ट्राली के लिए होते हैं जब की तीसरा ब्रेक इंडिकेटर गार्ड रूम में लगे हैण्ड ब्रेक के लिए होता है. गार्ड द्वारा जब हैण्ड ब्रेक लगाया जाता है तो तीसरा इंडिकेटर लाल हो जाता है और जब हैण्ड ब्रेक को रिलीज किया जाता है तो ब्रेक इंडिकेटर हरा रंग का हो जाता है.अगर किसी कोच में लगे ब्रेक इंडिकेटर में से कोई एक लाल है और एक हरा है तो इसका मतलब ये हुवा की एक ट्राली में ब्रेक लगा हुवा है जबकि दुसरे ट्राली में ब्रेक नहीं लगा हुवा है.
LHB Brake Indicator के लाभ
ब्रेक इंडिकेटर के बहुत लाभ हैं. ICF Coach में ब्रेक लगा हुवा है की नहीं ये देखने के लिए कोच के निचे चक्कों पर लगे ब्रेक शूज को देखना पड़ता है की वो चक्कों के साथ चिपके हुवे हैं या चक्कों से अलग हैं? अगर ब्रेक ब्लाक चक्के से चिपके होंगें तो इसका मतलब हुवा की ब्रेक लगा हुवा है और अगर ब्रेक ब्लाक चक्के से दूर है तो इसका मतलब ब्रेक रिलीज है. इस प्रकार icf coch में ब्रेक पोजीशन देखने में बहुत परेशानी होती है.
जब की LHB Coach में कोच का AirBrake पोजीशन देखने के लिए कोच के निचे नहीं देखना पड़ता है LHB Brake Indicator आप को दूर से ही बता देता है की कोच में ब्रेक लगा हुवा है या नहीं लगा हुवा है. अगर ब्रेक लगा है तो दोनों ट्राली में लगा है या एक ट्राली में लगा है. इसके अलावा ब्रेक वैन या जेनरेटर कार में हैण्ड ब्रेक लगा हुवा है की नहीं इसकी जानकारी भी कोच के बाहर ही मिल जाती है.
ब्रेक इंडिकेटर एक पूरी तरह से मैकेनिकल यूनिट होता है. इसमें लाल और हरे रंग को इन्दिकेट करने के लिए किसी भी तरह के एलोक्ट्रोनिक पार्ट या लाइट का उपयोग नहीं किया जाता है.इसमें लाल और हरे रंग के दो अलग अलग प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं जो हवा के दबाव में अंतर आने पर सक्रीय हो जाते हैं इसलिए इनमे प्रोब्लोम भी आता है.दुसरे पार्ट पुर्जो की तरह ये ब्रेक इंडिकेटर भी ख़राब होते हैं और इन्हें रिपेयर भी किया जाता है.
अगर आप को ब्रेक इंडिकेटर रिपेयर करने नहीं आता है या आप ने कभी रिपेयर नहीं किया है या आप ने कभी इसको खोला नहीं है या इसमें किसी तरह की खराबी आती है इसकी जानकारी आप को नहीं है तो मै निचे आओ को एक विडियो दे दूंगा आप इस विडियो को देख लेना इस विडियो में ब्रेक इंडिकेटर में क्या खराबी आती है? ब्रेक इंडिकेटर को कैसे रिपेयर करते हैं? की पूरी जानकारी दी गई है.
AirBrake की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं. अगर आप के मन में LHB Brake Indicator या इससे जुड़ा हुवा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं. अगर आप के पास ब्रेक इंडिकेटर को लेकर कोई नई जानकारी है तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं ताकि उस जानकरी को इस पोस्ट में जोड़ा जा सके.