आज के आर्टिकल में हम देखेंगें Icf Coach में चक्का कैसे बदलें या Icf Coach Me Chakka Badalne Ki Vidhi.कई कारण होते हैं जिनके कारण कोच के चक्के को बदलना पड़ता है जैसा की अगर आप के पास कार है या कोई और गाडी तो आप ने देखा होगा की कुछ समय तक उपयोग करने के बाद उनके चक्के ख़राब हो जाते हैं और फिर उन्हें बदलना पड़ता है.
- Thin flange
- Deep flange
- Sharp flange
- Less radius at root of flange
- Hollow tyre
- Thin tyre
- Flat tyre
Wheel Tyre Defects In Railway
ICF Me Chakka Badalne Ki Vidhi
ICF Coach Me Wheel Badalne Ka Tarika
सबसे पहले जो चक्का आप बदलना चाहते हैं उसके साथ वाले चक्के का नाप ले लें.अगर नया चक्का पुराने चक्के के अनुसार नाप में उपलब्ध है तो आप कोच को लिफ्ट कर सकते हैं और चक्का बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
सबसे पहले आप उस चक्के में लकड़ी का जाम गोटी लगा लें जिसको बदलना नहीं है.उसके बाद पिवट बॉक्स को खोलें और फिर पिवट कटर को खोलें.
जिस साइड का चक्का बदलना है अगर उधर अल्टरनेटर और पुल्ली है तो टेंशन राड और अल्टरनेटर का कनेक्शन को खोल लें.
कोच के जिस साइड का चक्का बदलना है उधर जैक लगायें और वेंट एस्क्रू और सेफ्टी ब्रैकेट को खोल लें.
बोलिस्टर में जाम लगा कर कोच को लिफ्ट करें और ट्रोली को बाहर निकाल लें.
ट्राली को बाहर निकाल कर फ्रेम और चक्के को खोल लें और स्प्रिंग अरेंजमेंट को अलग कर लें.
डैशपॉट स्प्रिंग को अच्छे से साफ़ करें और इस बात को सुनिश्चित कर लें की कोई स्प्रिंग टूटी तो नहीं है और अगर कोई स्प्रिंग टूटी हुई हो तो आप उसे बदल दें.स्प्रिंग बदलने के दौरान एक बात का ध्यान रखें की सारे आठों स्प्रिंग के बिच उचाई में 5 mm से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए और इनका कलर कोड भी सेम होना चाहिए.
ख़राब चक्के को हटा कर उसकी जगह नया चक्का डालेंगें,डैशपॉट अरेंजमेंट को ठीक करेंगें अगर डैशपॉट में तेल की कमी है तो उसको उसके लेबल तक भरेंगें.वेंट स्क्रू को उसकी जगह लगायेंगें.
ट्रोली को कोच के निचे ले जायेंगें,कोच को डाउन करेंगें और फिर पिवट कटर को को लगा कर पिवट बॉक्स को फिक्स कर देंगें.जैक को बाहर करेंगें,चक्के में लगे लकड़ी के जाम गोटी को बाहर निकालेंगें.
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की icf का चक्का कैसे बदला जाता है.अगर आप के मन में icf ka chakka kaise badla jata hai को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.railway ki jankari,icf ki jankari or lhb ki jankari पढने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
Indian Railway Wheel Defects कितने तरह का होता है
Casnub Bogie-केसनब बोगी की जानकारी
Types Of Suspension System In Icf Coaches And Lhb Coaches
ICF/LHB Coach Ke Wheel Ka Size Kitna Hota Hai
1 thought on “ICF Coach में चक्का बदलने की विधि”