Train ki Jankari Wala App: आज का समय में लगभग हर इंसान ट्रेन की यात्रा ज़रूर करता है. जब भी हम ट्रेन की यात्रा करते हैं तो हमें कुछ जानकारी की ज़रूरत पड़ती है. जैसे की हमें जिस जगह की यात्रा करनी है वहां कौन सी ट्रेन जाती है? जिस ट्रेन में हमें यात्रा करनी है उसका समय सारणी क्या है? जिस ट्रेन में हम यात्रा करना चाहते हैं उसमे सीट खाली है की नहीं? इत्यादि.
इन सारी जानकारी के बिना हम रेल यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसलिए आज हम आप के लिए लाये हैं ट्रेन की जानकारी वाला ये पोस्ट. इस पोस्ट में हम आप को बतायेंगें सबसे अच्छा Train ki Jankari Wala App के बारे में. अगर आप के दिमाग में भी ये सवाल है या आप खोज रहें “ट्रेन की जानकारी के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा होता है?” तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
कुछ साल पहले तक ट्रेन से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए रेलवे स्टेशन के पूछ ताछ काउंटर पर जाना होता था. उसके बाद रेलवे द्वारा फ़ोन की पूछ ताछ सुविधा शुरू हुई लेकिन इसमें बहुत परेशानी होती थी. सबसे बड़ी परेशानी तो ये थी की सब के पास फ़ोन नहीं था उसके बाद फ़ोन जल्दी लगता नहीं था और अगर लग भी जाता था तो कई बार आवाज़ क्लियर नहीं आती थी.
आज के समय में ये सारी परेशानियाँ ख़तम हो चुकी हैं. जब से इन्टनेट और स्मार्टफ़ोन आम लोगो तक पंहुचा है तब से ज़िन्दगी आसान हो गई है. कई तरह की जानकारी घर बैठे फ़ोन और इन्टरनेट के माध्यम से मिलने लगी है. इसी कड़ी में रेलवे का पूछ ताछ सिस्टम भी जुड़ गया है. अब ट्रेन से जुडी हर जानकारी के लिए ट्रेन मोबाइल एप्प है जिनके मदद से घर बैठे मोबाइल से सारी जानकारी मिल जाती है.
Train ki Jankari Wala App
तो चलिए देखते हैं ट्रेन का पता करने के लिए कौन सा ऐप है? या ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें? आज मै जिस एप्प की बात कर रहा हूँ उसका नाम है “व्हेयर इज माई ट्रेन”(Where is my Train) ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए या ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के लिए ये सबसे अच्छा ट्रेन एप्प है.
“व्हेयर इज माई ट्रेन”(Where is my Train App) एक बहुत ही कमाल का मोबाइल एप्लीकेशन है. इस Train App के मदद से इंडियन रेलवे की जितनी भी ट्रेने हैं उनकी पूरी जानकारी घर बैठे मोबाइल पर देखी जा सकती है. आप इसमें ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं, ट्रेन कहाँ से कहाँ जाती है इसकी जानकारी ले सकते हैं, ट्रेन में सीट खाली की नहीं ये भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा और भी बहुत चीज़े आप को इस एप्प में देखने को मिल जाएगी.
Where is my Train App की सबसे अच्छा बात ये है की इसको उपयोग करने के लिए इन्टरनेट की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. अगर आप किसी ऐसे जगह पर हैं जहाँ इन्टरनेट नहीं है तो आप अपने मोबाइल के GPS को चालू कर के भी इस मोबाइल एप्प का उपयोग कर सकते हैं.
Where is my Train App की खूबियाँ
बिना इंटरनेट ऑफलाइन भी इसका उपयोग किया जा सकता है GPS के मदद से. ये मोबाइल एप्प 8 तरह भाषा में उपलब्ध है. कोच के अन्दर सीट अर्रेंज्मेंट को भी देखा जा सकता है.
Location Alarm Without GPS
लोकेशन अलार्म ये इस मोबाइल एप्प की सबसे अच्छी चीज है. मैंने बहुत सारे ट्रेन मोबाइल एप्प का उपयोग किया है लेकिन किसी में लोकेशन अलार्म की सुविधा नहीं मिली. लोकेशन अलार्म के मदद से आप जिस स्टेशन पर उतरना चाहते हैं वहां का अलार्म लगा सकते हैं.
उदाहरण के लिए आप जिस जगह ट्रेन से जा रहे हैं वहां आप की ट्रेन देर रात को पहुचती है और आप को डर है की आप उस समय नींद से उठ पायेगें की नहीं तो ऐसे हालात में आप लोकेशन अलार्म के मदद से अलार्म लगा सकते हैं और इस में समय भी सेट कर सकते हैं की स्टेशन आने के कितने देर पहले ये बजे.
जब आप का उतरने वाला स्टेशन आएगा तो ये लोकेशन अलार्म जिसको की आप ने सेट किया था बजने लगेगा और आप की नींद खुल जाएगी. इसतरह आप को परेशानी भी नहीं होगी. इसके अलावा इस एप में ट्रेनों के आने और जाने का समय भी बताया जाता है. ट्रेन कितने घंटे या मिनट देर से चल रही है इसकी जानकारी भी मिलते रहती है.
इस मोबाइल एप्प को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इसका डाउनलोड लिंक आप को इस पेज के अंत में भी मिल जायेगा आप उसको क्लिक कर के इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं. तो आप को ये Train ki Jankari Wala App कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं. अगर आप के मन में इस मोबाइल एप को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.