आज मैं रेलवे की विभागीय प्रतियोगिता परीक्षाओं (LDCE)के लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान आपके साथ शेयर कर रहा हूं जो आप के बहुत काम आने वाले हैं. अगर आप भी रेलवे की विभागीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आज का ये पोस्ट C&W JE Exam questions and answers pdf आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. यहाँ दिए गए सभी प्रश्न रेलवे के सभी विभागीय प्रतियोगिता परीक्षाओं (LDCE) के लिए समान रूप से उपयोगी है.
Railway GK For All LDCE in Hindi
आप स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल, एस & टी), टिकट कलेक्टर, कमर्शियल क्लर्क या अन्य किसी भी विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आप को यह सभी सामान्य ज्ञान कि जानकारी होना चाहिए. इन सभी विभागीय प्रतियोगिता परीक्षाओं (LDCE) में लगभग एक जैसे ही सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
आज के ये सारे प्रशन और उत्तर LDCE परीक्षा के साथ साथ GDCE परीक्षा के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं. सामान्य ज्ञान से जुड़े ये सारे प्रशन और उत्तर रेलवे से संबंधित है. इन सारे प्रशन और उत्तर को अलग अलग किताबों से लिया गया है.
Railway GK For All LDCE in Hindi
1. भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी?
–16 अप्रैल 1953
2. भारत में प्रथम रेलगाड़ी किन दो स्टेशनों के बीच चली थी?
–मुंबई से ठाणे
3. भारत में प्रथम रेलगाड़ी अपनी पहली यात्रा में कितने किलोमीटर यात्रा किया था?
–34 किलोमीटर
4. भारत में पहली पैसेंजर गाड़ी कब चली?
–15 अगस्त 1854
5. भारत में प्रथम पेसेंजर गाड़ी किन दो स्टेशनों के बीच चली थी?
–हावड़ा से हुबली
6. प्रथम डबल डेकर यात्री गाड़ी कब चली?
–2005
7. प्रथम डबल डेकर यात्री गाड़ी का नाम क्या था?
–फ्लाईंग क्वीन
8. भारत में कुल कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है?
-21
9. कुल कितने क्षेत्रीय रेलवे (Zone) और मंडल (Division) है?
–18 Zones, 68 Division
10. कूल रूट किलोमीटर के अनुसार सबसे बड़ा क्षेत्रीय रेलवे कौन सा है?
–उत्तर रेलवे 6968 किलोमीटर
11. कूल रूट किलोमीटर के अनुसार दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्रीय रेलवे कौन सा है?
–पश्चिम रेलवे 6440 किलोमीटर
12. रेलवे को कितने विभागों में बांटा गया है?
–11 (ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एस & टी, अकाउंट्स, कमर्शियल, प्रशनल, स्टोर, मेडिकल और सिक्योरिटी)
13. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहां है?
–चेन्नई
14. रेलवे पहिया कारखाना कहां स्थित है?
–बैंगलोर
15. रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना कब और कहां किया गया है?
–1988, कपूरथला
16. डीजल लोको आधुनिकीकरण कार्यशाला कहां स्थित है?
–पटियाला
17. विश्व का सबसे व्यस्ततम उपनगरीय रेलवे स्टेशन कौन सा है?
–छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
18. भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है?
–हावड़ा
19. भारत के सबसे उत्तरी भाग में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम क्या है?
–बारामुला
20. भारत के सबसे दक्षिण भाग में स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है?
–कन्याकुमारी
21. भारत के सबसे पूर्व भाग में स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है?
–लीडो
22. भारत के सबसे पश्चिम भाग में स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है?
–ओखा
23. भारत में सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है?
–मथुरा
24. विश्व में सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
–गोरखपुर
25. भारत में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थिति स्टेशन कौन सा है?
–धूम (दार्जिलिंग)
26. बड़ी लाइन का विश्व का सबसे ऊंचा स्टेशन कौन सा है?
–सिलीगुड़ी
27. इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग कहां स्थित है?
–पुणे
28. इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट कहां स्थित है?
–लखनऊ
29. नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे किस शहर में स्थित है?
–बड़ोदरा
30. इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग कहां स्थित है?
–जमालपुर
31. इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन कहां स्थित है?
–सिकंदराबाद